महराजगंज: कोल्हुई में तालाब में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस, जानिये पूरा मामला

डीएन संवाददाता

महराजगंज के कोल्हुई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव में नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

जांच करती पुलिस की टीम
जांच करती पुलिस की टीम


महराजगंज: कोल्हुई थाना क्षेत्र के बकैनिहा हरैया गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब तालाब में नवजात शिशु की लाश मिली। यह घटना शनिवार की सुबह की है, जब नवजात शिशु का शव पानी में तैरता हुआ देखा गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक स्थानीय लोगों ने शव को देखने के बाद ये अनुमान लगाया कि बच्चे को जन्म के कुछ ही समय बाद ही फेंक दिया गया।

यह भी पढ़ें: ‘महराजगंज-पाप-कांड’ के तीन साल पूरे, देखिये भ्रष्टाचारी आईएएस अमरनाथ उपाध्याय का 13 सितंबर 2019 को किया गया ‘महा-पाप’

स्थानीय लोगों से बातचीत के दौरान पता चला कि सुबह जब कुछ लोग घूमने के लिए गए थे, तो तालाब में उन्होंने बच्चे का शव देखा। शिशु की लाश देखते ही लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिशु के शव को तालाब से बाहर निकलवाया और शिनाख्त करने की कोशिश की लेकिन शिशु की पहचान नहीं हो सकी।

इस मामले में एसओ अभिषेक सिंह ने बताया कि शव को देखकर लग रहा है कि शिशु को डिलेवरी के तुरन्त बाद ही लाकर फेंक दिया गया। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इसके आगे की विधिक कारवाई की जा रही है।










संबंधित समाचार