गोरखपुर: हल्की बरसात ने खोली सरकारी दावों की पोल, परिषदीय विद्यालय बना तालाब, शिक्षक-बच्चे सब परेशान

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में बारिश से लोगों को राहत मिली तो वहीं यही बारिश कुछ लोगों के लिए मुसीबत बन गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर



गोरखपुर: बारिश की फुहार से जहां एक तरफ लोग खुश हैं तो वहीं दूसरी तरफ बारिश परेशानी का सबस बनी हुई है। गुरुवार को लगातार हो रही बारिश के कारण गोरखपुर के विकासखंड कैम्पियरगंज के ग्राम सभा बनकटा के एक परिषदीय स्कूल में बारिश का पानी इकट्ठा हो गया। बरसात ने सरकार के दावों की पोल खोल दी है।

स्कूल में चारों तरफ जलभराव हो गया है, जिसके बाद शिक्षकों और बच्चों को पठन-पाठन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्कूल के चारों तरफ हल्की बारिश के बाद ही पानी इकट्ठा हो जाता है, जबकि निकासी की कोई उचित व्यवस्था नहीं है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक थोड़ी बारिश के बाद ही स्कूल में पानी पानी नजर आने लगता है। बेसिक शिक्षा की दिशा में सुधार के कार्य किए जा रहे हैं, फिर भी बच्चों को इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है।










संबंधित समाचार