VIDEO: यूपी सीएम योगी ने इन जिलों का किया तूफानी दौरा, कोरोना टेस्ट को लेकर दी ये जरूरी जानकारी

डीएन ब्यूरो

देश में अनलॉक का पहला चरण शुरू होते ही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसकी शुरूआत राज्य में अपने तूफानी दौरे से की। उन्होंने कई चीजों का जायजा भी लिया। पढिये, पूरी खबर..

आजमगढ़ में जन-प्रतिनिधियों के साथ बैछक करते सीएम योगी
आजमगढ़ में जन-प्रतिनिधियों के साथ बैछक करते सीएम योगी


लखनऊ/गोरखपुर/आजमगढ: कोरोना संकट के बीच देश के कुछ राज्यों में अनलॉक-1 का पहला चरण शुरू होते ही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसकी शुरूआत अपने राज्य में अपने तूफानी दौरे से की। सीएम योगी यूपी में स्वास्थ्य, सुरक्षा, सुविधा आदि का जायजा लेने के लिये निकल पड़े और एक के बाद एक कई अस्पतालों समेत जरूरी विभागों का दौरा किया।

सीएम योगी ने सोमवार को अपने दिन की शुरूआत गोरखपुर मंदिर में पूजा अर्चना से शूरू की। योगी कल रविवार शाम को ही गोरखपुर पहुंच चुके थे। सोमवार सुबह गोरखनाथ दाम में पूजा-अर्चना के बादे वे गोरखपुर जिले का जायजा लेने पहुंचे। बताया जाता है कि उन्होंने यहां चिकित्सकों, पुलिस आदि से उन्होंने कोरोना महामारी से बचाव की तैयारियों के बाबत बात की।

गोरखपुर के बाद सीएम योगी बस्ती और उसके बाद आजमगढ पहुंचे। दोनों जिलों में उन्होंने कोरोना के मद्देनजर हर सुविधाओं और व्यस्थाओं को जानने का प्रयास किया। साथ ही अधिकारियों को कई तरह के जरूरी निर्दश भी दिये।

 

4 करोड़ लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग

दोपहर बाद आजमगढ दौर पर पहुंचे सीएम योगी ने कोविड-19 के खिलाफ सरकार की कार्य योजनाओं के बारे में कहा कि हम प्रतिदन 15 हजार टेस्ट कर रहे हैं और धीरे-धीरे इस संख्या को बढाया जा रहा है। अब तक सरकार द्वारा 4 लाख टेस्ट और 4 करोड़ लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की जा चुकी है। राज्य में अलग-अलग स्तर के हिसाब से 1 लाख से अधिक बेड अस्पतालों में मौजूद हैं।  

सीएम योगी के दौरे के दौरान पूरी प्रशासनिक अमला चाक चौबंद व्यस्थाओं में जुटा दिखा। अधिकतर जगहों पर कोरोना संकट से बचाव के उपायों की घोषणा की जा रही थी साथ ही सोशल डिस्टेंशिंग और मास्क का इस्तेमामल करने की भी सभी से अपील की जा रही थी।

गौरतलब है कि अनलॉक-1 के पहले चरण की शुरूआत होते ही यूपी समेत कई राज्यों में शॉंपिंग मॉल्स, बाजार, धार्मिक स्थल आदि चीजें खोलने की सशर्त मंजूरी दी गयी है।
 










संबंधित समाचार