Uttar Pradesh: बरेली-शाहजहांपुर-सीतापुर खंड को चार-लेन करने का कार्य पूरा, पढ़ें पूरी डिटेल

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)- 24 पर बरेली-शाहजहांपुर-सीतापुर खंड को चार लेन करने का कार्य पूरा हो गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 28 July 2023, 3:42 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)- 24 पर बरेली-शाहजहांपुर-सीतापुर खंड को चार लेन करने का कार्य पूरा हो गया है।

लोकसभा में सवालों के लिखित जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एनएच-24 पर बरेली-शाहजहांपुर-सीतापुर खंड को चार लेन करने की परियोजना को 2011 में मंजूरी दी गई थी।

उन्होंने कहा कि हालांकि समझौता विभिन्न कारणों से 13 अप्रैल, 2019 से समाप्त कर दिया गया।

गडकरी ने कहा, “एनएच-24 के बरेली-सीतापुर खंड पर शेष कार्य 17 दिसंबर 2019 को फिर से आबंटित किया गया। काम को पूरा करने में 869.62 करोड़ रुपये की लागत आई। इसमें तीन बड़े/छोटे पुलों, राजमार्ग के नीचे से वाहनों के लिए एक रास्ता (वीयूपी), एक पुल के ऊपर सड़क (आरओबी) की लागत इसमें शामिल नहीं है।”

लोकसभा सदस्य अशोक कुमार रावत के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वीयूपी और आरओबी के विनिर्माण का कार्य अलग से किया गया है।

Published : 
  • 28 July 2023, 3:42 PM IST