अखिलेश यादव ने बांके बिहारी मंदिर हादसे पर जताया दुख, कहा- इस घटना से लेना चाहिए सबक

डीएन ब्यूरो

जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में हुए हादसे पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शोक जताया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिये अखिलेश यादव ने क्या कहा

अखिलेश यादव, सपा अध्यक्ष
अखिलेश यादव, सपा अध्यक्ष


लखनऊ: जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में हुए हादसे के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दुख व्यक्त किया है। बांके बिहारी मंदिर परिसर में शुक्रवार की देर रात मंगल आरती के दौरान भगदड़ मचने से दो लोगों की मौत हो गई थी और 6 लोग घायल हो गये।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों को श्रदंधाजंलि अर्पित की। अखिलेश यादव ने ट्वीट करके कहा कि बांके बिहारी मंदिर में दम घुटने से दो लोगों की मौत का समाचार बेहद दुखद है।

साथ उन्होंने यह भी कहा है कि आशा करता हूं कि इस दुर्घटना से सबक लेकर आगे आने वाले समय में पहले से ही पर्याप्त प्रबंध किए जाएंगे। इससे भक्तों की संख्या पर नियंत्रण रखा जा सकेगा और प्रशासन आगंतुकों की संख्या का सही पूर्वानुमान भी लगा पाएगा।

यह भी पढ़ें: मथुरा में जन्माष्टमी के मौके पर बांके बिहारी मंदिर में भगदड़, दो की मौत, 6 घायल

बता दें कि बांके बिहारी मंदिर में एक समय में ज्यादा भीड़ इकट्ठा होने की वजह से भगदड़ मच गई। भगदड़ के दौरान 2 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए।










संबंधित समाचार