मथुरा: जन्माष्टमी के मौके पर बांके बिहारी मंदिर में भगदड़, दो की मौत, 6 घायल
मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में बीती रात भगदड़ मचने की वजह से दो लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हैँ। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
मथुरा: जन्माष्टमी के अवसर पर बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के समय भगदड़ मचने की कारण बीती रात बड़ा हादसा हो गया। भगदड़ में दो लोगों की मौत हो गई वहीं 6 लोगों के घायल होने की खबर आ रही है। घायलों को तत्काल प्रभाव से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की रात बांके बिहारी में रात्रि 1 बजकर 55 मिनट पर मंगला आरती होने वाली थी। इस आरती में शामिल होने के लिए मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में भक्तों की भीड़ इकट्ठा थी और इसी दौरान भगदड़ मचने की वजह से बड़ा हादसा हो गया।
यह भी पढ़ें: मथुरा के बांके बिहारी के दर्शन कर अभिभूत हुईं शिल्पा शेट्टी, वीडियो वायरल
गेट नं. 1 और 4 पर हुआ हादसा
यह भी पढ़ें |
Janmashtami 2022: मथुरा-वृंदावन में इस बार खास होगा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार, जानिये इन विशेष तैयारियों के बारे में
बांके मंदिर में होने वाली मंगला आरती साल में एक बार ही होती है और यही वजह है कि इस आरती में शामिल होने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। हादसा मंदिर के गेट नंबर एक और चार पर हुआ, जहां बहुत अधिक भीड़ इकट्ठा हो गई थी।
इन दो लोगों की हुई मौत
डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार हादसे में एक महिला और एक पुरुष की मौत हुई है। महिला नोएडा के सेक्टर 99 की रहने वाली है, जिसका नाम निर्मला देवी है। इसके अलावा रुक्मणि बिहार कॉलोनी में रहने वाले राम प्रसाद विश्वकर्मा (65) की मौत हुई है। जानकारी मिलने पर परिजन शनिवार की सुबह शवों को घर लेकर चले गए।
यह भी पढ़ें: यूपी में 22 साल तक चली 20 रुपए की कानूनी लड़ाई, अब ब्याज समेत मिलेंगे 15 हजार, जानिये पूरा मामला
यह भी पढ़ें |
अखिलेश यादव ने बांके बिहारी मंदिर हादसे पर जताया दुख, कहा- इस घटना से लेना चाहिए सबक
ज्यादा भीड़ के कारण हुआ हादसा
बांके बिहारी मंदिर में जब यह हादसा हुआ तो उस समय मंदिर परिसर में डीएम, एसएसपी, नगर आयुक्त सहित काफी पुलिस फोर्स मौजूद था। मथुरा के एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि मंदिर में ज्यादा भीड़ होने की वजह से यह हादसा हुआ।
सीएम ने जताया दुख
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर में हुए इस हादसे में 2 श्रद्धालुओं की मौत दुख जताया है। साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को सभी घायलों का उचित इलाज कराने का निर्देश दिया है।