Uttar Pradesh: महोबा में फूटा किसानों गुस्सा, समिति के गोदाम का ताला तोड़ लूटी खाद
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में गुरुवार को खाद के लिए हाहाकार मचा हुआ है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा (Mahoba) जिले में खाद (Fertilizer) की किल्लत का मामला गहराता जा रहा है। गुरुवार को जिले की एक समिति के बाहर जब सुबह से घंटों कतार में लगने के बाद भी किसानों (Farmers) को खाद नहीं मिली तो वे गुस्से में आग बबूला हो गए। उन्होंने समिति के गोदाम (warehouse) का ताला तोड़कर खाद लूट (Loot) ली।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला जिले के बहुउद्देश्यीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति बड़ीहाट का है।
किसानों को नहीं मिली खाद
यह भी पढ़ें |
Maharashtra Assembly Polls: महाराष्ट्र कांग्रेस ने 7 और बागी उम्मीदवारों को किया सस्पेंड
जानकारी के अनुसार बुआई का समय चल रहा है। किसानों को खाद न मिलने से उनका धैर्य ने जवाब दे दिया। जिले के एक किसान समिति पर सुबह चार बजे से लाइन में खड़े किसानों को जब यह कहा गया कि समिति में खाद उपलब्ध नहीं है तो उनके सब्र का बांध टूट गया। जिसके बाद नाराज किसानों ने समिति के गोदाम का ताला तोड़ दिया और अंदर रखी खाद की बोरियों को लूट ले गए।
समिति से खाद लूटने की सूचना लगते ही स्थानीय पुलिस भी पहुंच मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने कुछ किसानों को समझा बुझाकर शांत किया।
किसानों न दी चेतावनी
यह भी पढ़ें |
UP By Poll: मैनपुरी की करहल सीट पर जानिए क्या है ताजा हालत
मामले में किसान नेताओं ने प्रशासन से खाद वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित करने और दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही यह भी कहा गया है कि यदि समस्या का समाधान जल्द नहीं किया गया तो वे आंदोलन करेंगे।