Uttar Pradesh: कन्नौज में परिवार को बंधक बना लूटे लाखों के नगदी-आभूषण

यूपी के कन्नौज में बदमाशों ने मंगलवार को परिवार को बंधक बनाकर लाखों की लूट की वारदात को अंजाम दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 September 2024, 5:48 PM IST
google-preferred

कन्नौज: जनपद के ठठिया थाना क्षेत्र के फटुआपुर गांव में बदमाशों (Miscreants) ने चाकू (Knife) की नोक पर परिवार (Family)को बंधक (Hostage ) बनाकर लाखों की नकदी और जेवरात लूट (Loot) कर फरार हो गए। सूचना पर पहुची पुलिस (Police) जांच में जुट गई है। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला ठठिया थाना क्षेत्र के फटुआपुर गांव (Fatuapur village of Thathia police station area) का है। 

पीड़ित परिजन

चाकू से हमला कर पति-पत्नी को किया घायल
जानकारी के मुताबिक फटुआपुर गांव में संतोष के घर में देर रात बदमाशों घुस गए और परिवार को बंधक बना लिया। उन्होंने परिवार से बक्शे व सेफ की चाबी मांगी लेकिन संतोष की पत्नी अर्चना ने विरोध कर दिया जिस पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर पति -पत्नी को घायल कर दिया और चाकू की नोक पर सेफ की चाबी लेकर लाखों के नकदी व जेवरात ले कर फरार हो गए।

घटना की जानकारी देते आलाधिकारी

इसके बाद बदमाशों ने बस्ता गांव में लत्तीब के घर में पूरे परिवार को बंधक बनाया और बक्शे की चाबी लेकर नकदी व लाखो के जेवरात लेकर फरार हो गए है। घटना को लोगों में दहशत का माहौल है।

जांच में जुटी पुलिस
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटना की जांच करने एएसपी अजय कुमार व एसओजी टीम प्रभारी कमल भाटी व डाकस्क्वाड फोरेंसिक टीम मौक पर पहुंची।

एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कई टीमें लगा दी गई है। जल्द चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।