Uttar Pradesh: नोएडा में गिरी चाहरदीवारी, 6 साल के मासूम की मौत, तीन लोग घायल

गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर-63 थाना क्षेत्र के वाजिदपुर गांव में रविवार को चाहरदीवारी गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 17 July 2023, 3:21 PM IST
google-preferred

नोएडा(उप्र), 16 जुलाई (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर-63 थाना क्षेत्र के वाजिदपुर गांव में रविवार को चाहरदीवारी गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (द्वितीय जोन ) अनिल कुमार यादव ने बताया कि वाजिदपुर गांव में रविवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे चाहरदीवारी गिरने से चार लोग मलबे में दब गए। उन्होंने बताया कि इस घटना में छह वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई।

यादव ने बताया कि हादसे में घायल लोगों की पहचान सीतापुर निवासी रविंद्र शर्मा, सूरज और मुकेश कुमार के रूप में की गई है जो मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं।

पुलिस का कहना है कि दीवार जर्जर होने के कारण हादसा हुआ है।

इस घटना का 59 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया मंच पर वायरल हुआ है जिसमें गली के चारों तरफ दीवार की गिरी हुई ईंट और खून के धब्बे दिख रहे हैं।

भाषा सं. धीरज

धीरज

Published : 
  • 17 July 2023, 3:21 PM IST