Uttar Pradesh: अभिभावकों के साथ अभद्रता करने वाले शिक्षक पर बड़ा एक्शन, पढ़ें पूरी खबर

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में सरीला क्षेत्र में बच्चों के साथ मारपीट व अभिभावकों के साथ अभद्रता करने के आरोप में सोमवार को परिषदीय विद्यालय के हेडमास्टर समेत दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर (Hamirpur) जिले में सरीला क्षेत्र में बच्चों के साथ मारपीट व अभिभावकों के साथ अभद्रता करने के आरोप में सोमवार को परिषदीय विद्यालय के हेडमास्टर (Head Master)समेत दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया और मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी मुस्करा को दी गयी है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बेसिक शिक्षा अधिकारी(बीएसए) आलोक सिंह ने बताया कि सरीला ब्लाक के टाई ग्राम के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी राहुल पांडेय से लिखित शिकायत की थी कि गांव में नियुक्त प्राइमरी विद्यालय (Primary School) के इंचार्ज हेडमास्टर आशीष कुमार व सहायक अध्यापक सत्यम तिवारी शिक्षण कार्य में रुचि न लेकर मासूम बच्चों की बेरहमी से पिटाई करते है।

यह भी पढ़ें: अपहरण के बाद नाबालिग लड़की से रेप, कोर्ट ने दरिंदे को सुनाई ये सजा

जब अभिभावक इस पर आपत्ति करते है तो उनके साथ अभद्र व्यवहार करते है, यही नहीं एमडीएम में दूध फल का वितरण नही किया जाता है। दोनो अध्यापकों के खिलाफ गांव के सभी ग्रामीणोौं ने सरीला तहसील दिवस में धरना प्रदर्शन किया था।










संबंधित समाचार