Crime in UP: जमीन बंटवारे से नाखुश बेटे-पोते ने किया रिश्तों का कत्ल, कुल्हाड़ी से हमला कर दादा को सुलाया मौत की नींद

हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में एक वृद्ध की उसके पुत्र और पौत्र कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 April 2023, 10:52 AM IST
google-preferred

हमीरपुर: हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में एक वृद्ध की उसके पुत्र और पौत्र कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि सुमेरपुर थाना क्षेत्र के सिमनौडी गांव निवासी रामगुलाम प्रजापति (75) की उसके पुत्र कामता एवं पौत्र लल्लू ने कुल्हाडी से हमला कर हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि रामगुलाम के दो पुत्र कामता एवं कालीचरण हैं। कामता अपने पिता से अलग अपने परिवार के साथ रहता था, जबकि रामगुलाम छोटे पुत्र कालीचरण के साथ रहता था। उन्होंने बताया कि रामगुलाम की जमीन के बंटवारे को लेकर उसमें और कामता में मनमुटाव रहता था |

थाना प्रभारी निरीक्षक रामआसरे सरोज ने बताया कि कामता और लल्लू के खिलाफ हत्या समेत भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

No related posts found.