Bihar Crime: नहीं थम रहे अपराध, प्रधानाध्यापक की गोली मारकर हत्या; जानिये पूरी वारदात

डीएन ब्यूरो

बिहार की राजधानी पटना से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक प्रधानाध्यापक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रधानाध्यापक की हत्या से हड़कंप
प्रधानाध्यापक की हत्या से हड़कंप


पटनाः बिहार की राजधानी पटना से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक प्रधानाध्यापक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मामला नौबतपुर के रूस्तमगंज गांव का है। मृतक की पहचान ममरेजपुर गांव निवासी 58 वर्षीय महेश मोची के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि महेश मोची हाई स्कूल फतेहपुर में पदस्थापित थे। गुरुवार शाम को घर लौटते वक्त बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी।

यह भी पढ़ें- पहले बेटे का मर्डर, अब पिता पर हमला... बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद 

घटना पर क्या बोली पुलिस?

नौबतपुर थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज ने कहा कि घटना की वजह पारिवारिक विवाद लग रहा है। हालांकि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। वहीं, नाम ना छापने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि महेश मोची दूसरी शादी करने जा रहे थे। इसे लेकर परिवार में झगड़ा हो रहा था।   

मोतिहारी में देवर ने भाभी को उतारा मौत के घाट

मोतिहारी से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक देवर ने अपनी भाभी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मामला मेहसी थाना क्षेत्र के मोहब्बत छपरा गांव का है। मृतका की पहचान 25 वर्षीया समीना खातून के रूप में हुई है। घटना पर पुलिस ने कहा कि हैदर अली के बेटों, नसीम और नजीर के बीच कई दिनों से पारिवारिक विवाद चल रहा था।










संबंधित समाचार