

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। राजधानी पटना में बदमाशों ने एक बुजुर्ग को सरेआम गोली मार दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पटनाः बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। हत्या, रेप, जानलेवा हमले और लूटपाट के मामले रोज निकलकर सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी पटना से निकलकर सामने आया है। यहां बदमाशों ने एक बुजुर्ग को सरेआम गोली मार दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना सिटी के मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के लोहा का पुल के पास की है। घायल की पहचान 62 वर्षीय गोपाल महतो के रूप में हुई है। गोली लगने के बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें- मोतिहारी में सब्जी कारोबारी की बेरहमी से हत्या, जानिये पूरी वारदात
बताया जा रहा है कि गोपाल महतो सब्जी बेचते हैं। वह इसी सिलसिले में घर से दुकान जा रहा थे, तभी उनपर हमला हुआ। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
सामने आई ये वजह
जानकारी के मुताबिक, आपसी रंजिश में लगभग डेढ़ साल पहले गोपाल महतो के बेटे टुनटुन महतो की बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में गोपाल महतो गवाह थे। पीड़ित परिजनों का कहना है कि टुनटुन के हत्यारोपियों ने ही वारदात को अंजाम दिया है। वहीं, मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।