Uttar Pradesh: कानपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से भीषण सड़क हादसा, 26 लोगों की मौत

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में बीती रात सड़क हादसा होने से हड़कंप मच गया। हादसे में 26 लोगों की मौत की खबर मिली है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

कानपुर में सड़क हादसा
कानपुर में सड़क हादसा


कानपुर: जिले के घाटमपुर इलाके में हुए सड़क हादसे से अफरा-तफरी मच गई। शनिवार की देर शाम तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 26 लोगों की मौत हो गई।

ट्रैक्टर ट्रॉली श्रद्धालुओं को उन्नाव से लेकर लौट रही थी। तभी अचानक सड़क हादसा हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस के साथ स्थानीय लोगों ने मिलकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया।

हादसे में घायल व्यक्तियों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया। गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को कानपुर हैलेट अस्पताल रेफर कर दिया गया।

इस हादसे की जानकारी कानपुर जिलाधिकारी विशाक जी अय्यर ने देते हुए बताया कि हादसे में कुल 26 लोग मारे गए हैं और अन्य घायल हुए हैं। तीर्थयात्री फतेहपुरा के चंडिका देवी मंदिर से लौट रहे थे। घायलों को हैलेट अस्पताल भेजा गया है।

बता दें कि कानपुर के कोरथा गांव के निवासी मां चंद्रिका देवी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई। हादसा इतना भयावह था कि तालाब में डूबने की वजह से मौके पर ही कई लोगों की मौत हो गई।

पीएम ने जताया दुख

इस हादसे के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है। साथ ही पीएम मोदी ने मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने और घायलों को 50,000 रुपये देने की घोषणा की है। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताते हुए अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश के अनुसार जांच करने के आदेश दिए हैं।










संबंधित समाचार