Uttar Pradesh: फतेहपुर में जंगल में घास चर रही भैंस ने चारा समझकर खा लिया आटा गोली बम, जबड़ा फटा

डीएन ब्यूरो

यूपी के फतेहपुर में सोमवार को शिकारियों द्वारा आटे की गोली में रखा देशी बम खाने से भैंस का जबड़ा फट गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

भैंस ने चारा समझकर खा लिया आटा गोली बम
भैंस ने चारा समझकर खा लिया आटा गोली बम


फतेहपुर: जनपद में सोमवार को खखरेरु थाना क्षेत्र से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अज्ञात शिकारियों ने सूअर फंसाने की नियत से आटा में रखा देशी बम रखा था जिसे जंगल में चर रही भैंस ने खाया, आटा में रखा देशी बम मुंह के भीतर फटने से भैंस का जबड़ा फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पशुपालक ने अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस शिकारियों की तलाश कर रही है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शिकारियों ने आटा लगाकर देशी बम खेतों और जंगलों में सूअर फंसाने की नियत से रखें हुए थे।  तभी पौली गाँव के राजकिशोर पुत्र श्याम की भैंस चर रही थी, उसी दौरान उसे खाने लगी और दांतो के नीचे दबने से जबड़ा के भीतर ही फट गया जिससे भैंस के सभी दाँत निकल गए, और गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद मवेशी मालिक भैंस का इलाज कराने के लिए पशुचिकित्सालय ले गया।

खेत में आटे की गोली में बम बरामद 

पुलिस ने बताया कि अज्ञात शिकारियों ने खेतों में सूअर को फंसाने की नियत से आटा में देशी बम रखा था। जिसकी चपेट  में  भैंस आ गई और घायल हो गई। 

गौरतलब है कि एक दुधारू भैंस की कीमत लगभग 50 हजार से 1.50 लाख रुपये तक होती है. घटना के बाद पशु प्रेमियों में रोष का माहौल है.

पुलिस ने बताया कि भैंस स्वामी की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस कुछ चिन्हित शिकारियों की तलाश कर रही है। 










संबंधित समाचार