Uttar Pradesh: ट्रक बस की टक्कर में 25 यात्री जख्मी

फिरोजाबाद जिले के मटसेना क्षेत्र में सोमवार को तड़के आगरा—लखनऊ एक्सप्रेस वे पर यात्रियों से भरी एक बस और ट्रक की टक्कर में 25 यात्री घायल हो गये।

Updated : 4 November 2019, 12:19 PM IST
google-preferred

फिरोजाबाद: फिरोजाबाद जिले के मटसेना क्षेत्र में सोमवार को तड़के आगरा—लखनऊ एक्सप्रेस वे पर यात्रियों से भरी एक बस और ट्रक की टक्कर में 25 यात्री घायल हो गये।

यह भी पढ़ें: कन्नौज में रोडवेज की बस पलटने से 12 लोग घायल

पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) बलदेव सिंह खनेडा ने बताया कि मटसेना थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे आगरा से लखनऊ जा रही एक बस ने खंभा संख्या 41 के पास एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें: मैनपुरी में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित बस पलटी, सात मरे, तीस घायल

उन्होंने बताया कि हादसे में 25 लोग घायल हुए हैं। उनमें से तीन को गम्भीर हालत के मद्देनजर आगरा के अस्पताल में रेफर किया गया है। बाकी घायलों का इलाज शिकोहाबाद के संयुक्त चिकित्सालय में किया जा रहा है। (भाषा)

Published : 
  • 4 November 2019, 12:19 PM IST