

अमेरिका के रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने कहा कि अमेरिका अपने सहयोगियों से मिलकर मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों के संभावित तैनाती करेगा।
वाशिंगटन: अमेरिका के रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने कहा कि अमेरिका अपने सहयोगियों से मिलकर मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों के संभावित तैनाती करेगा।
यह भी पढ़ें: ब्रिटेन आम चुनाव में जॉनसन को बहुमत
मार्क एस्पर ने कहा कि हम मध्यम दूरी की मिसाइलों को विकसित कर रहे हैं और अगर मेरे कमांडरों को जरुरत होगी, तो हम यूरोप और एशिया में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मिसाइलों की संभावित तैनाती के संबंध में बारीकी से चर्चा करेंगे।
यह भी पढ़ें: ट्रंप ने रूस को दी सीधी चेतावनी जानिए क्या थी वजह
वंडेनबर्ग एयर फोर्स बेस के सार्वजनिक मामलों के अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि अमेरिका ने कैलिफोर्निया प्रांत के वैंडेनबर्ग एयर फोर्स बेस से मध्यम दूरी मिसाइल का परीक्षण किया है। (वार्ता)