ट्रंप ने रूस को दी सीधी चेतावनी जानिए क्या थी वजह

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ बैठक में आगामी राष्ट्रपति चुनावों में हस्तक्षेप नहीं करने के मसले पर आगाह करते हुये चेतावनी दी है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 December 2019, 1:06 PM IST
google-preferred

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ बैठक में आगामी राष्ट्रपति चुनावों में हस्तक्षेप नहीं करने के मसले पर आगाह करते हुये चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका में ट्रंप की इस योजना को लगा बड़ा झटका 

ट्रंप और लावरोव की बैठक को लेकर व्हाइट हाउस की तरफ से जारी बयान के अनुसार ट्रंप ने अगले वर्ष अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों में किसी भी तरह के हस्तक्षेप को लेकर रूस को चेतावनी दी है। लावरोव ने हालांकि अमेरिकी चुनावों में रूस के किसी भी तरह के हस्तक्षेप के आरोपों को सिरे से खारिज किया है। (वार्ता)