मंकीपॉक्स के अत्यधिक प्रसार के कारण इस शहर में आपातकाल की घोषणा, जानिये ये बड़े अपडेट

कैलिफोर्निया में मंकीपॉक्स मरीजों की संख्या 827 है जो 1,390 मामलों के साथ न्यूयॉर्क राज्य के बाद दूसरा सबसे अधिक मंकीपॉक्स ग्रस्त राज्य है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 August 2022, 6:18 PM IST
google-preferred

वॉशिंगटन (डीसी): कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजॉम ने मंकीपॉक्स वायरस के प्रसार के कारण आपातकाल की घोषणा कर दी है। गवर्नर ने यह फैसला राज्य के टीकाकरण प्रयासों को मजबूत करने के लिए लिया है। खलीज टाइम्स ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी। 

यह भी पढ़ें: भारत और मालदीव ने छह समझौतों पर किये हस्ताक्षर, जानिये इन सभी के बारे में

आपातकाल की घोषणा करते हुए गवर्नर गेविन न्यूजॉम कहा कि "कैलिफोर्निया में मंकीपॉक्स के प्रसार को कम करने के लिए सरकार सभी स्तरों पर काम कर रही है। समय पर वायरस परीक्षण, कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग और यह सुनिश्चित करने के लिए कि सबसे अधिक जोखिम वाले लोगों को उपचार और टीके समय पर दिए जा रहे हैं, आपातकाल लगना पड़ा।  

रिपोर्ट के अनुसार, कैलिफोर्निया में मंकीपॉक्स मरीजों की संख्या 827 है जो 1,390 मामलों के साथ न्यूयॉर्क राज्य के बाद दूसरा सबसे अधिक मंकीपॉक्स ग्रस्त राज्य है। रिपोर्ट में बताया गया है कि  पुरुषों में सकारात्मक मंकीपॉक्स के 98.3 प्रतिशत मामलों की पुष्टि हुई, जिनमें से अधिकांश की पहचान LGBTQ समुदाय के हिस्से के रूप में हुई। 

यह भी पढ़ें: अमेरिकी ड्रोन हमले में अलकायदा सरगना अल जवाहिरी ढेर, जानिये पूरे सिक्रेट ऑपरेशन के बारे में

मंकीपॉक्स के लक्षण

मंकीपॉक्स के लक्षण चेचक के समान होते हैं, हालांकि आमतौर पर हल्के होते हैं। वायरस से संक्रमित लोगों को शुरू में बुखार, दर्द, सूजन लिम्फ नोड्स, ठंड लगना और थकावट होती है। बाद में वे एक दाने का विकास करते हैं, जो आमतौर पर चेहरे पर शुरू होते हैं और फिर फैलते हैं, गिरने से वह पहले मवाद से भरे घावों में बदल जाते हैं।