UPSSSC JA Recruitment: यूपी में 12वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती, ऐसे करे आवेदन
उत्तर प्रदेश में नौकरी ढूंढ रहे 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए खुशी की खबर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने विभिन्न विभागों के नियंत्रणाधीन जूनियर असिस्टेंट (JA) के पदों पर भर्ती (Recruitment) के लिए अधिसूचना जारी की है। पंजीकरण प्रक्रिया दिसंबर महीने में शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (upsssc.gov.in.) पर उपलब्ध आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं।
पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 2702 पदों को भरा जाएगा।
आवेदन की तिथि
इस भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 23 दिसंबर से 22 जनवरी 2025 तक चलेगी।
यह भी पढ़ें |
Delhi Metro Recruitment: दिल्ली मेट्रो में रिटायर्ड लोगों के लिए निकली भर्ती
पात्रता मापदंड
पद के लिए आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे आयोग द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं।
आयु सीमा
आवेदक की न्यूनतम आयु 1 जुलाई 2024 को 18 वर्ष से कम तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है।
शैक्षिक योग्यता
आवेदकों को कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। आवेदन करने के लिए पात्र होने के लिए सिर्फ 12वीं पास होना आवश्यक नहीं है, उम्मीदवार के पास UPSSSC PET 2023 स्कोरकार्ड होना चाहिए। यानी उम्मीदवार प्रारंभिक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण भी होना चाहिए।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली में बड़ा सियासी उलटफेर, चुनाव से पहले कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी छोड़ी
आवेदन शुल्क
सामान्य, एससी/एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 25 रुपये का ऑनलाइन आवेदन शुल्क देना होगा।
ऐसे करें आवेदन
पंजीकरकण प्रक्रिया शुरू होने पर इच्छुक उम्मीदवार यहां बताए चरणों का पालन करके अपना आवेदन पत्र भरकर जमा कर कर सकते हैं।1. आधिकारिक वेबसाइट (upsssc.gov.in) पर जाएं।
2. UPSSSC भर्ती 2024 (जूनियर असिस्टेंट) आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
3. आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
4. आवेदन पत्र जमा करें।
5. भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट लें।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/