अमेठी की मरीज का मौत पर बरपा हंगामा, डॉक्टर पर लगा ये आरोप

अमेठी के संजय गांधी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद विवाद खड़ा हो गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 27 February 2025, 3:27 PM IST
google-preferred

अमेठी: जनपद के संजय गांधी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद विवाद खड़ा हो गया है। गौरीगंज थाना क्षेत्र के मऊ गांव निवासी शिवराम मिश्र की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ.संजय द्विवेदी पर नशे में ऑपरेशन करने का गंभीर आरोप लगाया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के गेट पर ही बैठ कर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया। मरीज को सीने में दर्द की शिकायत के बाद बुधवार शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ईसीजी और एंजियोग्राफी के लिए उन्हें ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया।

परिजनों ने लगाया ये आरोप

परिजनों का कहना है कि मरीज पूरी तरह स्वस्थ थे और बातचीत कर रहे थे। डॉ. संजय तिवारी के मुंह से शराब की बू आ रही थी। रात करीब डेढ़ बजे डॉक्टरों ने मरीज की मौत की सूचना दी।
मौत की खबर सुनते ही परिजन आक्रोशित हो गए। अस्पताल में घंटों हंगामा चलता रहा। इस दौरान आरोपी डॉक्टर मौके से फरार हो गए।

अस्पताल ने दी सफाई

संजय गांधी अस्पताल के मुख्य अधिशासी अधिकारी अवधेश शर्मा ने बताया कि मरीज शिवराम मिश्रा को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में लाया गया था। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सत्येंद्र तिवारी और उनकी टीम द्वारा जांच के बाद ऑपरेशन की आवश्यकता समझने पर उनका ऑपरेशन किया गया लेकिन इस दौरान उन्हें दोबारा दिल का दौरा पड़ा।

मामला दर्ज

मृतक के पुत्र देव प्रकाश ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोपी डॉक्टर और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Published : 
  • 27 February 2025, 3:27 PM IST

Advertisement
Advertisement