फतेहपुर में हाई-वे पर अवैध कट बंद करने को लेकर ग्रामीणों और प्रशासन में हंगामा
कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर लगातार हो रहे हादसों के मद्देनजर फतेहपुर में अवैध कट बंद करने की कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों और प्रशासन के बीच तनाव की स्थिति बन गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर लगातार हो रहे हादसों के मद्देनजर फतेहपुर में अवैध कट बंद करने की कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों और प्रशासन के बीच तनाव की स्थिति बन गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गुरुवार को कल्याणपुर थाना क्षेत्र में जब पीएनसी और एनएचएआई की संयुक्त टीम डिवाइडर बंद करने पहुंची, तो स्थानीय लोगों ने लाठी-डंडों के साथ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: किसान गोष्ठी के दौरान विवाद, प्रतिनिधि पर लगा मारपीट का आरोप
ग्रामीणों की मुख्य मांग थी कि अवैध कट बंद करने से पहले वहां पैदल पुल का निर्माण किया जाए, ताकि लोग सुरक्षित तरीके से सड़क पार कर सकें। स्थानीय महिला आशा देवी ने बताया कि प्रशासन ने पहले पैदल पुल बनाने का आश्वासन दिया था, लेकिन बिना पुल बनाए ही अचानक डिवाइडर बंद करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया। इसके बाद पीएनसी के अधिकारियों ने जल्द ही पैदल पुल बनवाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने विरोध समाप्त कर दिया और डिवाइडर बंद करने का काम शुरू हो सका।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही, मारपीट का वीडियो वायरल
पीएनसी और हाईवे अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर हाईवे पर बने सभी अवैध कट और खुले डिवाइडर को बंद किया जा रहा है, ताकि लगातार हो रहे सड़क हादसों को रोका जा सके।
अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही हाईवे पर सुरक्षित पैदल पुल और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।