Crime in UP: दो बेटियों को जहर देने के बाद महिला ने उठाया ये खौफनाक कदम
मुजफ्फरनगर जिले में महिला का अपनी दो नाबालिग बेटियों को कथित तौर पर जहर देने का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर जिले में गुरुवार को एक दुखद घटना सामने आयी है। भोपा थाना क्षेत्र के चचरौली गांव में 42 वर्षीय एक महिला ने अपनी दो नाबालिग बेटियों को कथित तौर पर जहर देने के बाद स्वयं भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि महिला की पहचान मिंटू चौधरी की पत्नी विनती (42) के रूप में हुई है। उसने बुधवार शाम को आत्महत्या करने से पहले अपनी बेटियों सपना (13) और सरस्वती (11) को जहर दिया।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: गीडा पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ महिला को किया गिरफ्तार
भोपा थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि तीनों को अस्पताल ले जाया गया जहां विनती और सपना की मौत हो गई जबकि सरस्वती की हालत गंभीर बनी हुई है।
उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घटना के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: सड़क पर नमाज पढ़ना पड़ा भारी, 26 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, इमाम गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।