Crime in UP: दो बेटियों को जहर देने के बाद महिला ने उठाया ये खौफनाक कदम

मुजफ्फरनगर जिले में महिला का अपनी दो नाबालिग बेटियों को कथित तौर पर जहर देने का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 February 2025, 11:40 AM IST
google-preferred

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर जिले में गुरुवार को एक दुखद घटना सामने आयी है। भोपा थाना क्षेत्र के चचरौली गांव में 42 वर्षीय एक महिला ने अपनी दो नाबालिग बेटियों को कथित तौर पर जहर देने के बाद स्वयं भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि महिला की पहचान मिंटू चौधरी की पत्नी विनती (42) के रूप में हुई है। उसने बुधवार शाम को आत्महत्या करने से पहले अपनी बेटियों सपना (13) और सरस्वती (11) को जहर दिया।

भोपा थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि तीनों को अस्पताल ले जाया गया जहां विनती और सपना की मौत हो गई जबकि सरस्वती की हालत गंभीर बनी हुई है।

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घटना के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।