PKL: यूपी योद्धा ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 38-32 से दी मात

यूपी योद्धा ने सोमवार को पुणे के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 93वें मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स को 38-32 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही यूपी की टीम पांचवें नंबर पर पहुंच गई है।

Updated : 17 September 2019, 3:19 PM IST
google-preferred

पुणे: यूपी योद्धा ने सोमवार को पुणे के शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 93वें मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स को 38-32 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही यूपी की टीम पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। 

यह भी पढ़ें: एक बार फिर अनुप्रिया पटेल संभालेंगी अपना दल (एस) की बागडोर
यूपी के लिए इस जीत के हीरो श्रीकांत जाधव (9 रेड प्वाइंट्स), ऋषांक देवाडिगा (8 रेड प्वाइंट्स) और सुरेन्दर गिल (7 रेड प्वाइंट्स) रहे। वहीं डिफ़ेंस में नीतेश कुमार को भी तीन टैकल प्वाइंट्स मिले। जयपुर की ओर से कप्तान दीपक हुडा ने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया और सुपर-10 करते हुए 11 रेड प्वाइंट्स लिए साथ ही दो टैकल प्वाइंट्स भी मिले। (वार्ता)

Published : 
  • 17 September 2019, 3:19 PM IST

Advertisement
Advertisement