Road Accident: देवरिया में दर्दनाक हादसा! मौके पर 2 की मौत अन्य घायल

डीएन ब्यूरो

देवरिया जनपद में रफ्तार का कहर.. दर्दनाक सड़क हादसे में 2 की मौत पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर..

दर्दनाक हादसा
दर्दनाक हादसा


देवरिया :  उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में रफ्तार के कहर देखने को मिला। गुरुवार को सड़क हादसे में भाटपाररानी और रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में 2 की जान चली गई। घटना के बाद मृतकों के परिवारिजन का रोकर बुरा हाल है। वहीं घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

1 की मौक 1 घायल

यह भी पढ़ें | UP News: बहन के घर जाकर ये क्या कर दिया युवक, मामला जान हो जाएंगे हैरान

डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, पहली घटना भाटपाररानी थाना क्षेत्र महुआबारी में हुई। यहां एक ही बाइक से दंपति जा रहे थे। ऐसे में चार पहिया की ठोकर से बनकटा थाना क्षेत्र के बतरौली निवासी दीनदयाल बैठा पुत्र बुद्धु की मौत हो गई वहीं पत्नी नीतू गंभीर रूप से घायल हो गई।  पत्नी के इलाज  के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज भेजा गया जहां इलाज चल रहा है।

बाइक की ठोकर से मौत

यह भी पढ़ें | UP में दबंगो ने मंदिर के पुजारी को दी धमकी, जानें क्या है पूरा मामला

वहीं डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, बता दें दूसरी घटना रुद्रपुर कोतवाली के गौरीबाजार-रुद्रपुर रोड पर रनिहवां के समीप गुरुवार को हुआ। यहां बाइक की ठोकर से ठेला विक्रेता छपौली निवासी राधेश्याम मद्देशिया 66 की मौत  हो गई। वे घर से लुहठहीं चौराहा पर ठेला लेकर लगाने जा रहे थे। इस हादसे से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।










संबंधित समाचार