UP Tourism: यूपी घूमने वालों के लिए खुशखबरी, जानिए बॉर्डर पर एंट्री करते ही मिलेगी कौन-सी सुविधाएं

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में टूरिजम को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में पर्यटन विभाग ने एक नई योजना बनाई है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

यूपी घूमने वालों के लिए खुशखबरी (फाइल फोटो)
यूपी घूमने वालों के लिए खुशखबरी (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में टूरिजम को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी क्रम में अब राज्य पर्यटन विभाग ने एक नई योजना बनाई है, जिसके तहत प्रदेश की सीमा में प्रवेश करते ही टूरिस्टों को कई तरह की सुविधाएं मिलना शुरू हो जाएगी। जिससे यूपी की सीमा में प्रवेश करते ही टूरिस्ट को शानदार एहसास होगा। 

यह भी पढ़ें: यूपी में पीपीएस अफसरों के बंपर तबादले, कई जिलों के अपर पुलिस अधीक्षक बदले गये, देखिये पूरी लिस्ट

हाल ही में विभागीय मंत्री जयवीर सिंह ने बकाया कि, यूपी की सीमा में प्रवेश करने वाले सभी मुख्य मार्गों पर शानदार द्वार बनवाए जाएंगे। जिसे लोक निर्माण विभाग बनाएगा। इसके साथ ही पास में एक सभी आधुनिक सुविधाओं से लेस काम्प्लेक्स होगा, जिसमें होटल के अलावा स्थानीय एवं प्रदेश के खास प्रोडक्ट को रखा जाएगा। इस दौरान ODOP योजना के सिलेक्टेड प्रोडक्ट को दिखाया जाएगा।

इसके साथ ही प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी देने के लिए पर्यटन केंद्र की भी स्थापना की जाएगी। जिसके साथ में ही पेट्रोल पंप और खानपान आदि की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएंगी।

यह भी पढ़ें: इस बार बेहद खास रहेगा रानी सती दादी का भादो महोत्सव, जानिये इसके बारे में विशेष बातें

नेपाल से सटे सात जिलों में सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए कार्यक्रम तैयार किए जाएं। इन जिलों की सांस्कृतिक टीमें नेपाल में कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी। वहीं नेपाल की टीम यूपी के कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी।

पर्यटन प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम ने बताया कि G-20 की मिटिंग की जिम्मेदारी यूपी पर्यटन विभाग को सौंपी गई है। इस बैठक में 40 देशों के लोग आएंगे। इसके लिए प्रदेश में होटल और अच्छे समेत भ्रमण कराए जाने वाले जगहों को तैयार कराया जाए।










संबंधित समाचार