शर्मनाक: सहारनपुर में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म

डीएन संवाददाता

सहारनपुर में एक नाबालिग के साथ सामूहिक बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है। इस वारदात में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

स्रोत इंटरनेट
स्रोत इंटरनेट


सहारनपुर: उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में भीड़ के कारण ट्रेन में न चढ़ सकी किशोरी के साथ सामूहिक बलात्कार किए जाने का एक मामला सामने आया है। पुलिस ने इस वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीसरे आरोपी की तलाश अभी जारी है।
अपर पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि 17 वर्षीया किशोरी दो दिन पूर्व पंजाब के फतेहगढ़ से अपने नाना नानी के साथ ट्रेन से धामपुर जा रही थी। किशोरी का कहना है कि वह ट्रेन से उतरकर पानी भर रही थी तभी ट्रेन चल दी और भीड़ के कारण वह ट्रेन में चढ़ नही सकी। ट्रेन के जाने के बाद वह स्टेशन के बाहर आई और वहां खड़े एक युवक से अपनी समस्या बता कर उससे बस पकड़वाने को कहा। युवक उसे फुसला कर अपने साथ ले गया और दो दिन तक अपने साथियों के साथ उससे सामूहिक बलात्कार किया।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में ‘वहशी दरिंदों’ का राज, नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर कुएं में फेंका...

पुलिस ने बताया ने कि बीती रात किशोरी को तेज पेट दर्द हुआ तो एक युवक उसे लेकर जिला चिकित्सालय आया जहां मौका पाकर उसने शोर मचा दिया। तब युवक वहां से फरार हो गया। किशोरी कुछ लोगों के साथ थाना जनकपुरी पहुंची और पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी। किशोरी की चिकित्सकीय जांच कराई गई है जिसमें उसके साथ सामूहिक बलात्कार होने की पुष्टि हुई है। किशोरी के परिजन भी सहारनपुर पहुंच गये हैं।










संबंधित समाचार