UP STF की दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में छापेमारी, जानिये क्या है पूरा मामला
देश की राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) द्वारा छापेमारी की जा रही है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट में जानिये क्या है पूरा मामला
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF ) द्वारा राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में छापेमारी की जा रही है। एसटीएफ द्वारा यह छापेमारी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े मामले में की रही है। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी शाहीन बाग इलाके में स्थित अल्मा शिबली नोमानी रोड पर स्थित एक संदिग्ध आरोपी के आवास पर की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक यूपी पुलिस द्वारा पिछले कुछ दिनों पहले ही केरल मूल के रहने वाले दो PFI से संबंधित लोगों को यूपी में गिरफ्तार किया गया था। बताया जा रहा है कि दिल्ली में की जा रही यह छापेमारी इन्हीं दो संदिग्धों से संबंधित है। गिरफ्तारी के बाद इन दो संदिग्धों से हुई पूछताछ और तफ्तीश के बाद यूपी एसटीएफ द्वारा दिल्ली में छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: पंचायत चुनाव से पहले यूपी में अवैध हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद, कासगंज पुलिस ने दबोचे तीन तस्कर
यूपी पुलिस और एसटीएफ द्वारा गत दिनों लखनऊ से केरल मूल के बदरुद्दीन और फिरोज खान को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक पीएफआइ से जुड़े इन आरोपियों के निशाने पर हिंदू वादी संगठनों के कई नेता थे। पुलिस को आशंका है कि इसके लिए विदेशों से फंडिंग की गई। बदरुद्दीन और फिरोज से हुई पूछताछ के बाद ही शाहीन बाग में रविवार को छापेमारी की जा रही है।
दिल्ली का शाहीन बाग वहीं क्षेत्र है, जहां नागरिकता संसोधन कानून के खिलाफ लंबा धरना-प्रदर्शन चला था। बताया जाता है कि यहीं पीएफआइ का दफ्तर भी है, जहां से देश भर में पीएफआइ अपने कार्यों को अंजाम देता है लेकिन जांच में सामने आया था कि वह फिलहाल दफ्तर बंद है। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में यूपी में हुई हिंसा के तार भी पीएफआइ से जुड़े हैं। ऐसे में यह छापेमारी बेहद अहम मानी जा रही है।
यह भी पढ़ें |
UPTET 2021 Postponed: यूपी टीईटी रद्द, जानिये यूपी एसटीएफ ने कैसे बचाई सरकार की लाज