UP STF को मिली बड़ी कामयाबी, बावरिया गैंग का इनामी बदमाश को ऐसे किया गिरफ्तार

पिछले काफी समय से यूपी एसटीएप को घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 January 2025, 8:43 PM IST
google-preferred

आगरा: काफी दिनों से उत्तर प्रदेश के जनपदों में वांछित पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों को निर्देशित किया गया था। 

इसी बीच सूचना मिली थाना मलपुरा जनपद आगरा में वांछित और 6 वर्षों से फरार 25,000 रुपये का इनामी बदमाश कल्लू उर्फ उदयभान किसी संगीन घटना को अंजाम देने के लिये अपने अन्य साथी से मिलने के लिये राजस्थान बार्डर होते हुए आगरा जाने वाला है। इस सूचना पर टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ पहुँचकर इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पूछताछ में अभियुक्त कल्लू उपरोक्त ने बताया कि वह बावरिया गिरोह का सदस्य है। वह अपने गिरोह के साथियों के साथ मिलकर अलग-अलग राज्यों में घूम-घूमकर नाम पता बदलकर विभिन्न पहचान के कूटरचित दस्तावेज बनवाकर लूट, चोरी जैसी घटनाएं करता रहता है। पकडे जाने पर अपना नाम भी अलग अलग दस्तावेजों के आधार पर बताते है। वर्ष 2019 में थाना मलपुरा क्षेत्र में एक घर में घुसकर डरा-धमका कर सोने चांदी के जेवरात व कुछ नकद रूपये लूटा था। अभियुक्त कल्लू के विरूद्ध अलग-अलग राज्यों एवं जनपदों में भिन्न-भिन्न नामों से अभियोग पंजीकृत है। इस सम्बन्ध में छानबीन की जा रही है।