हिंदी
हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ कांस्टेबल ने बड़ा कांड कर डाला। एक महीने पहले हुई थी..पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर
हरिद्वार: हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ कांस्टेबल के ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। इस घटना से जीआरपी और आरपीएफ में हड़कंप मच गया है। मौके से शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी भेज दिया गया है। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं।
वर्दी में कांस्टेबल ने की..
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बागपत निवासी अरविंद तोमर आरपीएफ में कांस्टेबल हैं। अरविंद तोमर एक माह पहले ही पश्चिम रेलवे रतलाम से हरिद्वार में तैनात हुए थे। गुरुवार को जब हुगली एक्सप्रेस ट्रेन आई तो अरविंद ने रेलवे ट्रैक पर गर्दन रख ली। वर्दी में कांस्टेबल द्वारा आत्महत्या करने की घटना को देख यात्रियों में हड़कंप मच गया।
जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलने पर आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जीआरपी के अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं। यह भी बात सामने आई कि कांस्टेबल ने आत्महत्या की है, लेकिन अभी कारण का खुलासा नहीं हो पाया है। जीआरपी थाना प्रभारी अनुज सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।