Uttar Pradesh: होली पर चार घरों में पसरा मातम, मिर्जापुर में सड़क हादसे में चार युवकों की मौत

होली के दिन मिर्जापुर में चार युवकों के घर पर मातम पसर गया। होली पर दोस्त के घर जा रहे चारों युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 26 March 2024, 12:02 PM IST
google-preferred

मिर्जापुर: होली के दिन मिर्जापुर में चार युवकों के घर पर मातम पसर गया। होली पर दोस्त के घर जा रहे  चारों युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए। ट्रक की चपेट में आकर चार युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह घटना यूपी के मिर्जापुर में जनपद देहात कोतवाल की है। जहां 4 युवक अपने दोस्त के घर उससे मिलने और होली मनाने के लिए उसके घर जा रहे थे। 

यह भी पढ़े: तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दुकान में घुसा, ग्राहक की मौत

बाइक पर सवार चारों युवकों को एक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर इतनी गंभीर थी कि चारों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। चारों युवक एक ही गांव के रहने वाले थे।   

घटना के बाद आस-पास अफरातफरी का महौल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी हाउस पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया और मृतकों के परिजनों को घटना का सूचना दी। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और फरार ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है। 

Published : 
  • 26 March 2024, 12:02 PM IST

Advertisement
Advertisement