

उत्तर प्रदेश सरकार ने 24 पीपीएस अफसरों आईपीएस के लिए प्रमोट किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Goverment) ने दीपावली से पहले 24 पीपीएस अफसरों (PPS Officers) को बड़ा तोहफा दिया है। जानकारी के मुताबिक, 24 पीपीएस अफसरों को आईपीएस (IPS) के लिए प्रमोट किया गया है। डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी (DPC) की बैठक में 30 पीपीएस अधिकारियों के नामों पर विचार विमर्श किया गया, जिनमें से 24 पीपीएस अफसरों को आईपीएस के पद पर प्रमोट किया है। ये सभी 1995 और 1996 बैच के PPS अफसर हैं।
इस बैठक में मौजूद रहें ये अधिकारी
इस बैठक मे संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के अधिकारी, चीफ सीक्रेट्री, अपर मुख्य सचिव गृह, डीजीपी (DGP) मौजूद रहें। सूत्रों के मुताबिक, जांच के कारण संजय यादव का नहीं प्रमोशन हुआ। पीपीएस अफसर से आईपीएस के लिए प्रमोट किए जाने वाले अधिकारियों में राकेश कुमार सिंह, लाल भरत कुमार पाल, रश्मि रानी, सुभाष चंद्र गंगवार, विश्वजीत श्रीवास्तव, चिरंजीव नाथ सिन्हा और मनोज कुमार सिंह समेत 24 अफसर शामिल हैं।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/