UP: संतकबीरनगर में एक साथ चार बच्चों की अकाल मौत, पूरे क्षेत्र में आंसुओं का सैलाब, घर-घर में पसरा मातम

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में एक साथ चार बच्चों की अकाल मौत हो गई। बच्चों की मौत का मंजर देख पूरा इलाका दहल उठा। पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 September 2022, 12:30 PM IST
google-preferred

संतकबीरनगर: उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में एक दर्दनाक हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। यहां आमी नदी में डूबकर चार बच्चों की अकाल मौत हो गई। मृतकों में तीन बच्चियां एक ही परिवार की है। जबकि एक मृतक बच्चा भी तीन बच्चियों के करीबी रिश्तेदारों का लड़का था। हादसे के बाद पूरे गांव-परिवार में चीख पुकार मची हुई है। 

यह घटना कोतवाली थाना के मोहम्मदपुर कठार की है। यहां शुक्रवार को एक निषाद परिवार के तीन बच्चियां व उनके रिश्तेदारों का एक मासूम बच्चा आमी नदी में मूर्ति विसर्जन के लिये गये थे। अपनी मां के साथ आमी नदी में पूजा का सामान लेकर मूर्ति विसर्जित करने गये चारों बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई। 

यह भी पढ़ें: Pitru Paksha Day 1: पितृ पक्ष का पहला दिन आज, जानिये पितृ दोष लगने के कारण और इनको दूर करने के जरूरी उपाय

नदी में डूबे चारों बच्चोँ को सुरक्षित निकालने के लिये रेसक्यू ऑपरेशन चलाया गया। स्थानीय गोताखोरों की मदद से बाद में चारों बच्चों के शव बरामद किये गये। डूबे बच्चोँ के शव, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले में आगे की कार्यवाई मे जुटी हुई है।

मृतकों में दिनेश निषाद की बेटियां रूबी, दीपाली, रंजना और दिनेश की साली संजू देवी का बेटा अजीत शामिल हैं। बच्चों के शव बारमद होते ही पूरी परिवार और गांव में चीख-पुकार मच गई।

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव-2024 के लिए भाजपा के नये प्रदेश प्रभारियों और सह प्रभारियों की घोषणा, देखिये पूरी सूची

सरकार ने इस घटना में पीड़ित परिजनों को 25-25 लाख रुपये आर्थिक सहयोग के रूप में देने की घोषणा की है।