Uttar Pradesh: पंचायत चुनाव को लेकर यूपी पुलिस एक्शन में, देखिए किस तरह अवैध शराब कारोबारियों पर कस रही शिकंजा

यूपी में जल्द ही पंचायत चुनाव होने वाले हैं, जिसके मद्देनजर यूपी पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है। अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। डाइनामाइट न्यूज़ पर देखिए किस तरह यूपी पुलिस इस वक्त एक्शन में है

Updated : 1 April 2021, 5:32 PM IST
google-preferred

फतेहपुरः पंचायत चुनाव को लेकर अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। ड्रोन कैमरे की मदद से पुलिस अब अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कस रही है। 

यह भी पढ़ेंः यूपी के फतेहपुर में दर्दनाक हादसा, नहाने गई 20 में से 4 लड़कियां नदी में डूबी, एक की मौत, दूसरी लापता, दो गंभीर

जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस टीम ने मार्च महीने में 6500 लीटर से ज्यादा अवैध मिलावटी शराब बरामद कर 125 क्विंटल से ज्यादा लहन और 81 शराब बनाने की भट्ठियों को नष्ट किया है। इसके अलावा जिले में दो अलग-अलग जगहों पर नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भी पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। 

यह भी पढ़ें: अधेड़ का पैसों से भरा बैग लेकर बदमाश हुआ फरार, कैमरे में कैद हुई घटना, देखिए वीडियो

इस दौरान भारी मात्रा में अवैध देशी शराब, नकली शराब बनाने की दो मशीनें और अन्य उपकरण बरामद किया है। अब तक की कार्यवाई में पुलिस ने जिले के विभिन्न थानों में 296 अभियोग दर्ज कर 378 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा है। इसके अलावा अवैध शराब की तस्करी करने वाले संचालकों पर पुलिस गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाई कर अपराध से जब्त की हुई संपत्ति को जब्त करने का भी दावा कर रही है।

Published : 
  • 1 April 2021, 5:32 PM IST