UP Police Exam: कानपुर जुड़े पेपर लीक के तार, UP STF का शिक्षा माफियाओं के खिलाफ बड़ा एक्शन, जानिये ताजा अपडेट
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले की जांच में यूपी एसटीएफ ने कार्रवाई को तेज कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये मामले पर ताजा अपडेट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की जांच में जुटी यूपी एसटीएफ अब कुछ शिक्षा माफियाओं और कुछ कोचिंग संचालकों पर भी शिकंजा कस सकती है। इस मामले में अब पेपर लीक मााफिया का कनेक्शन कानपुर से जुड़े होने की बात भी सामने आ रही है। जांच में जुटी एसटीएफ की 6 सदस्यीय टीम सोमवार को कानपुर के बर्रा पहुंची है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पेपर लीक मामले को सुलझाने में यूपी एसटीएफ को सफलता के करीब पहुंच गई है। इसके साथ ही एसटीएफ ने अपना एक्शन और तेज कर दिया है। जांच टीम द्वारा एक साथ कई एंगल और मोर्चों पर काम किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
UP Paper Leak Case: RO/ARO पेपर लीक में STF ने दाखिल की 55 पन्नों की चार्जशीट, मास्टरमाइंड समेत 16 आरोपियों के नाम
जानकारी के मुताबिक बलिया के नीरज यादव की गिरफ्तारी और अन्य संदिग्धों से पूछताछ के आधार पर एसटीएफ को इस मामले में कुछ पुख्ता जानकारी मिली है। एसटीएफ टीम कानपुर के बर्रा पहुंची है, जहां कोचिंग सेंटर के संचालक से पूछताछ की जा रही है। कहा जा रहा है कि इस पूछताछ में एसटीएफ को पेपर लीक जुड़ी कई अहम जानकारियां मिल सकती है, जिसके आधार पर मास्टरमाइंड तक पहुंचा जा सकता है।
इससे पहले एसटीएफ ने पुलिस भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी वायरल करने वाले बलिया के नीरज यादव को गिरफ्तार किया था। नीरज यादव ने मथुरा निवासी ए के उपाध्याय ने भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी भेजी थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उत्तर कुंजी वायरल हुई।
यह भी पढ़ें |
UP STF की एक और कामयाबी, नलकूप संचालक भर्ती परीक्षा पेपर लीक में 11 गिरफ्तार, परीक्षा रद्द
नीरज यादव के नाम का खुलासा लखनऊ में कृष्णानगर के सिटी मॉडर्न एकेडमी स्कूल के परीक्षा केंद्र से दूसरी पाली में नकल करते गिरफ्तार अभ्यर्थी से पूछताछ में यह खुलासा हुआ है।