UP News: मुरादाबाद में पालतू कुत्ते को पत्थर मारने पर दो समुदायों में हिंसक झड़प, 4 गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पालतू कुत्ते को पत्थर मारने के कारण दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई। जिसमें लाठी-डंडों से हमला किया गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

मुरादाबाद: बहादुरपुर गांव में एक पालतू कुत्ते को पत्थर मारने के कारण दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस घटना में हिंदू समुदाय के लोगों पर कीर्तन के दौरान पथराव और लाठी-डंडों से हमला किया गया, जिसके बाद दो लोग घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने 20 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब विनोद कुमार का पालतू कुत्ता मस्जिद के पास पहुंच गया। आरोप है कि वहां मौजूद एक युवक, ईशान ने कुत्ते पर पत्थर फेंक दिया। विनोद ने इस पर विरोध जताया, जिससे विवाद बढ़ गया और दोनों समुदाय आमने-सामने आ गए। कुछ समय के लिए विवाद को शांत कर दिया गया था, लेकिन रात करीब दस बजे स्थिति फिर बिगड़ गई।
यह भी पढ़ें |
UP News: देवरिया के घनानंद शर्मा की मौत, जानिए परिवार वालों ने किस पर जताया शक
विनोद और उनके परिवार के सदस्य गांव के मंदिर पर कीर्तन कर रहे थे, तभी कुछ मुस्लिम युवकों ने आकर विनोद पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने विनोद का गला दबाने की भी कोशिश की, जिससे वह बेहोश हो गए। बचाव में आए विनोद के भतीजे को भी पीट-पीटकर घायल कर दिया गया। इस दौरान, मुस्लिम युवकों ने पत्थर भी फेंके।
पुलिस ने मौके पर जाकर स्थिति को नियंत्रित किया और वहांस जमें लोगों को खदेड़ा। मुरादाबाद पुलिस ने चार आरोपियों - असलम, ईशान, शरीफ और रफीक - को गिरफ्तार कर लिया है। सीओ राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि मामले में जांच चल रही है और क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें |
UP News: बलिया में पेड़ से लटका मिला युवती का शव, हत्या की आशंका, अप्रैल में होनी थी शादी