UP News: फतेहपुर के हथगांव RO प्लांट में चोरी, CCTV में कैद हुआ चोर, जानें पूरा मामला

फतेहपुर जिले के हथगांव थाना क्षेत्र में स्थित एक RO प्लांट में चोरी की एक वारदात के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है। इस चोरी की घटना से संबंधित सभी क्रियाकलाप वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Updated : 30 March 2025, 1:03 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: RO प्लांट के मालिक मोहम्मद अबरार ने बताया कि चोर ने उनके प्लांट से एक मोबाइल फोन और करीब 5 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। यह घटना तब हुई जब प्लांट खाली था और चोर ने चोरी को अंजाम देने में कोई समय नहीं लगाया। घटना के बाद अबरार ने इसके बारे में तुरंत पुलिस को सूचित किया, और शनिवार को CCTV फुटेज सामने आते ही चोर की पहचान हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अबरार ने हथगांव थाने में इस चोरी के संबंध में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, और पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि वे CCTV फुटेज के आधार पर चोर तक पहुंचने के लिए सभी संभावनाओं की तलाश कर रहे हैं।

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर चिंता का माहौल है, क्योंकि यह पहला मामला नहीं है जब क्षेत्र में चोरी की वारदातें हुई हैं। 

Published : 
  • 30 March 2025, 1:03 PM IST

Advertisement
Advertisement