UP News: फतेहपुर के हथगांव RO प्लांट में चोरी, CCTV में कैद हुआ चोर, जानें पूरा मामला

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले के हथगांव थाना क्षेत्र में स्थित एक RO प्लांट में चोरी की एक वारदात के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है। इस चोरी की घटना से संबंधित सभी क्रियाकलाप वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

CCTV कैमरे में कैद हुई घटना
CCTV कैमरे में कैद हुई घटना


फतेहपुर: RO प्लांट के मालिक मोहम्मद अबरार ने बताया कि चोर ने उनके प्लांट से एक मोबाइल फोन और करीब 5 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। यह घटना तब हुई जब प्लांट खाली था और चोर ने चोरी को अंजाम देने में कोई समय नहीं लगाया। घटना के बाद अबरार ने इसके बारे में तुरंत पुलिस को सूचित किया, और शनिवार को CCTV फुटेज सामने आते ही चोर की पहचान हो गई।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर में लगा खास मेला, जानिये इसकी बड़ी बातें

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अबरार ने हथगांव थाने में इस चोरी के संबंध में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, और पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि वे CCTV फुटेज के आधार पर चोर तक पहुंचने के लिए सभी संभावनाओं की तलाश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें | Fatehpur: छात्रा की मौत के बाद हजारों की भीड़ ने निकाला कैंडल मार्च, न्याय की मांग की

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर चिंता का माहौल है, क्योंकि यह पहला मामला नहीं है जब क्षेत्र में चोरी की वारदातें हुई हैं। 










संबंधित समाचार