UP News: लखनऊ में हुई घटना पर सपा सांसद ने साधा बीजेपी पर निशाना

डीएन ब्यूरो

लखनऊ में अखिलेश यादव को जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण से रोके जाने पर आजमगढ़ सांसद धर्मेंद्र यादव ने बीजेपी पर हमला बोला है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांसद धर्मेंद्र यादव
सांसद धर्मेंद्र यादव


आजमगढ़: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को लखनऊ में जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण से रोके जाने पर (JPNIC Controversy) सपा प्रत्याशियों में आक्रोश बना हुआ है। इस बीच सपा के आजमगढ़ सांसद धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) ने इस घटना को लेकर बीजेपी को घेरा है। 

BJP ने दिखाया अपना असली चेहरा

धर्मेंद्र यादव ने बात करते हुए कहा कि भाजपा के लोग देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान और गरिमा को नहीं समझते। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जी ने सूचना भेजी थी कि जेपी NIC सेंटर जाएंगे और जयप्रकाश जी को माल्यार्पण करेंगे, उसके बाद भी जिस तरीके से बैरिकेडिंग और लोहे के तख्ते लगाए गए, यह काम वही लोग कर सकते हैं जिनमें आस्था, निष्ठा और श्रद्धा देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, लोकतंत्र और संविधान में नहीं है। बीजेपी के लोगों का जो असली चेहरा है वह उन्होंने दिखा दिया। 

यह भी पढ़ें | Lok Sabha Election: डिंपल यादव के चुनाव प्रचार के लिए मैनपुरी पहुँचे धर्मेंद्र यादव, बीजेपी पर साधा जमकर निशाना

गठबंधन को लेकर बोले धर्मेंद्र यादव

धर्मेंद्र यादव ने कांग्रेस के साथ समाजवादी पार्टी के गठबंधन को लेकर द्वन्द पर कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने सैफई में परसों ही कहा कि बाकी बची सीटों पर कांग्रेस के साथ विचार किया जाएगा। समाजवादियों ने कुर्बानी दी है। 

हरियाणा में सीट नहीं देने के बावजूद अखिलेश यादव ने कहा कि हम समर्थन करेंगे और समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन को समर्थन किया। समाजवादियों के तरफ से कोई गठबंधन में कसर नहीं छोड़ी जाएगी और इंडिया गठबंधन मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगा। 

यह भी पढ़ें | Karhal: राज्य मंत्री का उपचुनाव पर बड़ा बयान, सपा पर साधा निशाना

उपचुनाव जीतने का किया दावा

सांसद धर्मेंद्र यादव ने यूपी में होने वाले उपचुनाव (By-election) में करहल की सीट (Karhal Assembly Constituency) के साथ उत्तर प्रदेश की सभी 10 सीटों पर समाजवादी के जीतने का दावा किया।  

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार