UP News: शारीरिक शोषण, ब्लैकमेलिंग, फिर… बलिया से सामने आई ये खौफनाक वारदात

उत्तर प्रदेश के बलिया से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवती को अपने घर बुलाकर युवक ने गोली मार दी। बताया गया कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 January 2024, 5:07 PM IST
google-preferred

लखनऊः उत्तर प्रदेश के बलिया (Ballia) से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवती को अपने घर बुलाकर युवक ने गोली मार दी। बताया जा रहा है कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मामला दोकटी थाना क्षेत्र के धतुरी टोला गांव का है। मृतका की पहचान 19 वर्षीय नेहा सिंह के रूप में हुई है। मृतका के परिजनों ने धतूरी टोला निवासी सूर्य प्रताप सिंह, उनके पिता दवेन्द्र नाथ सिंह व उनकी माता सुनीता सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है। 

यह भी पढे़ं- संभल में पशु तस्करों के साथ मुठभेड़, पुलिसकर्मी समेत दो को लगी गोली

पुलिस ने आरोपियों को दबोचा

पीड़ित परिवार का कहना है कि बृहस्पतिवार की देर रात योजनाबद्ध तरीके से उनकी बेटी को घर बुलाकर सूर्य प्रताप सिंह ने गोली मारी है। वहीं पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि तीसरी महिला आरोपी की तलाश जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने घटना में इस्तेमाल तमंचा भी बरामद कर लिया है।

पुलिस के हाथ लगा अहम सबूत

मृतका की डायरी का एक पन्ना पुलिस के हाथ लगा है। जिसमें सूर्यप्रताप पर शारीरिक शोषण, ब्लैकमेल व पूरे परिवार की हत्या करने की धमकी देने की बात लिखी गई हैं। 

यह भी पढे़ं- शादी के माहौल में पसरा मातम, आगरा में चार लोगों की मौत

वहीं आरोपी सूर्य प्रताप द्वारा मृतका के मोबाइल फोन पर अश्लील बातों के साथ अपने घर पर रात में नहीं आने पर युवती के पूरे परिवार की हत्या कर देने की बात चैट की गई है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।