आजमगढ़ में हवाला गैंग का भंडाफोड़, लाखों की नकदी बरामद, यूपी के कई जिलों में जाल

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में पांच हवाला कारोबारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनके पास से भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 19 January 2024, 7:39 PM IST
google-preferred

आजमगढ़ः उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh) जिले में पांच हवाला कारोबारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से भारी मात्रा में कैश, फर्जी आधार कार्ड, हुंडई, क्रेटा समेत लग्जरी गाड़ियां बरामद हुई है। इनका जाल गोरखपुर, देवरिया, मऊ, जौनपुर समेत यूपी के कई जनपदों तक फैला था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मुबारकपुर थाना स्थित सठियांव अंडरपास के पास चैकिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति हवाला का पैसा लेकर जाने वाले हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस चौकन्ना हो गई और गाड़ियों की कड़ी चैकिंग शुरू कर दी। तभी मुबारकपुर की तरफ से आ रही हुंडई वेन्यू कार को पुलिस बल द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखकर आरोपी गाड़ी घुमाने लगे लेकिन सफल नहीं हो सके।   

50 लाख रुपये बरामद

पुलिस ने गाड़ी रुकते देखकर पीछा किया और ग्राम ककरहटा निवासी मोहम्मद अंजर व मोहम्मद आसिफ को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि उनके कब्जे से 50 लाख रुपए बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़ें- देवरिया पहुंची गोरखपुर की ACB टीम, रिश्वतखोर अधिकारी को जानिये कैसे किया रंगे हाथों गिरफ्तार

दोनों अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि वह ककरहटा निवासी अब्दुल मन्नान, नजिब अख्तर व इसरौली निवासी फजलु को पैसे देने जा रहे थे। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Published : 
  • 19 January 2024, 7:39 PM IST

Advertisement
Advertisement