Crime in Uttar Pradesh: यूपी में बदमाश हुए बेखौफ, कार में बैठे शख्स की गोली मारकर हत्या
थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 104 स्थित एक जिम के बाहर अज्ञात बदमाशों ने एअर इंडिया में कार्यरत एक व्यक्ति की शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नोएडा: थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 104 स्थित एक जिम के बाहर अज्ञात बदमाशों ने एअर इंडिया में कार्यरत एक व्यक्ति की शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित की पहचान सूरज मान (32) के तौर पर की गई है जो एअर इंडिया में कार्यरत थे। उन्होंने बताया कि यह घटना अपराह्न करीब ढाई बजे की है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में साले ने जीजा की बेरहमी से हत्या, पढ़िए पूरी खबर
एक अधिकारी ने बताया कि हत्याकांड गिरोह प्रतिद्वंद्विता का नतीजा हो सकती है, क्योंकि मृतक के परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामले दर्ज हैं।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसारअधिकारियों ने बताया कि पुलिस की चार टीम मामले की जांच में जुट गई हैं।
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरिश चंदर ने बताया कि सेक्टर 100 स्थित लोटस सोसाइटी निवासी सूरज मान थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 104 स्थित एक जिम में व्यायाम करने के बाद अपनी कार में बैठ रहे थे कि तभी एक बाइक से तीन बदमाश और दूसरी बाइक से दो बदमाश आए और उन्होंने सामने से नौ गोलियां चलाईं जिनमें से पांच गोली सूरज मान को लगीं।
यह भी पढ़ें |
Crime in Uttar Pradesh: एअर इंडिया कर्मी के हत्याकांड का हुआ खुलासा, जानिए पूरा मामला
यह भी पढ़ें: ताबड़तोड़ फायरिंग से थर्राया हाजीपुर, कोर्ट के मुंशी की दिनदहाड़े हत्या
उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मी सूरज मान को अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि वह मूलरूप से दिल्ली के शाहबाद डेयरी का रहने वाला है।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि जिम और सेक्टर 104 मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से पुलिस बदमाशों की पहचान करके उन्हें पकड़ने में जुट गई है।
उन्होंने बताया कि घटना की जांच के लिए पुलिस की चार टीम लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि सूरज मान एअर इंडिया में काम करते थे और उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
सूत्रों ने बताया कि सूरज मान के परिवार के कुछ सदस्यों का कथित रूप से आपराधिक इतिहास है, लेकिन सूरज मान किसी भी आपराधिक वारदात में शामिल नहीं थे।
यह भी पढ़ें |
UP: नोएडा में पैदल जा रहे दो लोगों की गोली मारकर हत्या.. आरोपी फरार
अधिकारी ने बताया कि सूरज मान की हत्या उनके परिवार से जुड़ी गिरोह प्रतिद्वंद्विता का नतीजा हो सकती है।
उन्होंने कहा, “ सूरज मान का बड़ा भाई हत्या के एक मामले में आरोपी है और फिलहाल दिल्ली की एक जेल में बंद है। पुलिस को संदेह है कि प्रतिद्वंद्वी गिरोह ने सूरज मान को उसके पारिवारिक संबंधों के कारण निशाना बनाया है।”
उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की गैंगवार के कोण से भी जांच कर रही है।
सेक्टर 104 के भीड़-भाड़ वाले इलाके में दिन-दहाड़े हुई हत्या की इस घटना का वीडियो लोगों ने सोशल मीडिया पर डालकर नोएडा पुलिस को टैग किया। लोगों ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी राय भी व्यक्त की।