176 यात्रियों को था मौत का खतरा, हर-हर महादेव के नारों से दूर हुआ संकट, पढ़िए मुंबई से वाराणसी आ रहे विमान की कहानी
मुंबई से वाराणसी जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E-5028 शनिवार शाम तकनीकी जांच के कारण रनवे पर एक घंटे से ज्यादा खड़ी रही। देरी से नाराज यात्रियों ने विमान में हंगामा कर दिया। एयर होस्टेस के समझाने पर भी यात्री नहीं माने। स्थिति बिगड़ने पर कैप्टन उर्वशी ने खुद यात्रियों को भरोसा दिलाया और कहा, “अगर खराबी होती तो मैं खुद ये फ्लाइट नहीं उड़ाती।” इसके बाद यात्रियों ने “हर-हर महादेव” के नारे लगाए और फ्लाइट ने रात 11:45 बजे वाराणसी पहुंचकर उड़ान पूरी की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।