दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान हादसा, Air India के विमान में लगी आग, मची अफरा-तफरी

दिल्ली एयरपोर्ट पर मंगलवार रात लैंडिंग के दौरान हादसा हो गया, हांगकांग से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान में लैंडिंग के दौरान आग लग गयी जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गयी।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 23 July 2025, 3:21 AM IST
google-preferred

New Delhi: दिल्ली एयरपोर्ट पर मंगलवार रात लैंडिंग के दौरान हादसा हो गया, हांगकांग से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान में लैंडिंग के दौरान आग लग गयी जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। एयरलाइन की तरफ से कहा गया कि विमान को कुछ नुकसान ज़रूर हुआ, लेकिन यात्री और क्रू मेंबर्स सामान्य रूप से उतर गए और सुरक्षित हैं।

हांगकांग से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली उड़ान संख्या AI 315 में लैंडिंग और गेट पर पार्किंग के तुरंत बाद एक असिस्टेंट इलेक्ट्रिक यूनिट (APU) में आग लग गई। प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि यह घटना उस समय हुई जब यात्री उतरने लगे थे। इस बीच सिस्टम डिजाइन के अनुसार APU अपने आप बंद हो गया। प्रवक्ता ने आगे कहा कि विमान को आगे की जांच के लिए रोक दिया गया है और नियामक को विधिवत सूचित कर दिया गया है।

यह घटना उस समय हुई जब विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड करने के बाद गेट पर खड़ा था और यात्री विमान से उतरना शुरू कर चुके थे। इस हादसे में सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं।

ऑक्जिलरी पावर यूनिट एक छोटा इंजन होता है जो विमान के खड़े रहने के दौरान बिजली सप्लाई और एयर कंडीशनिंग जैसे काम करता है। यह उड़ान के दौरान मुख्य इंजन की तरह काम नहीं करता, लेकिन विमान की तैयारी और खड़े रहने के समय यह जरूरी होता है।

आग लगने से फ्लाइट को हुआ कुछ नुकसान

साथ ही एयर इंडिया की ओर से ये भी कहा गया कि आग लगने से फ्लाइट को कुछ नुकसान हुआ है। हालांकि, यात्री और चालक दल के सदस्य सामान्य रूप से उतर गए और सुरक्षित हैं। विमान को आगे की जांच के लिए रोक दिया गया है और नियामक को आग लगने की जानकारी दे दी गई है।

जानिए क्या होता है APU?

बता दें कि फ्लाइट में APU यानी Auxiliary Power Unit (सहायक शक्ति इकाई) एक छोटा गैस टर्बाइन इंजन होता है, जो आमतौर पर विमान की पूंछ (tail) में स्थित होता है। इसका मुख्य कार्य फ्लाइट के मुख्य इंजनों और बाहरी पावर स्रोतों के बिना बिजली और अन्य आवश्यक शक्ति प्रदान करना होता है। फ्लाइट के उड़ान के दौरान APU कंप्रेस्ड एयर उत्पन्न करता है, जिसका उपयोग मुख्य इंजनों को शुरू करने के लिए किया जाता है। विमान के इसी हिस्से यानी APU में आग लगी है।

 

Location : 

Published :