

दिल्ली से इंदौर जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI2913 को इंजन में आग की चेतावनी के बाद तुरंत दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें दूसरी फ्लाइट से इंदौर भेजा जाएगा।
एयर इंडिया (Img: Google)
New Delhi: एयर इंडिया की उड़ानों में तकनीकी समस्याओं की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। आए दिन किसी न किसी विमान में तकनीकी खराबी सामने आ रही है, जिससे यात्रियों की चिंता बढ़ती जा रही है। ताजा मामला दिल्ली से इंदौर जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 2913 का है। रविवार को इस फ्लाइट को टेकऑफ के कुछ ही समय बाद दिल्ली लौटना पड़ा। वजह थी विमान के दाहिने इंजन में आग लगने का संकेत मिलना। हालांकि, पायलट की सतर्कता और त्वरित निर्णय से सभी यात्री सुरक्षित रहे।
एयरलाइन के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही कॉकपिट क्रू को दाहिने इंजन से आग लगने का अलार्म मिला। नियमों का पालन करते हुए तुरंत इंजन बंद कर दिया गया और विमान को सुरक्षित रूप से दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। यात्रियों को सुरक्षित उतारने के बाद विमान को ग्राउंड कर जांच के लिए भेज दिया गया है। यात्रियों को इंदौर भेजने के लिए दूसरी फ्लाइट का इंतजाम किया गया।
एयर इंडिया ने कहा, '31 अगस्त को दिल्ली से इंदौर के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट एआई 2913 उड़ान भरने के तुरंत बाद दिल्ली लौट आई, क्योंकि कॉकपिट क्रू को दाहिने इंजन में आग लगने का संकेत मिला था। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को घटना की जानकारी दे दी गई है।' एयरलाइन ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और तकनीकी खराबी की पूरी जांच की जा रही है।
दिल्ली से इंदौर जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट
घटना के समय विमान में सवार यात्रियों में हलचल और दहशत का माहौल बन गया था। हालांकि, पायलट और क्रू ने स्थिति को संभालते हुए सुरक्षित तरीके से विमान को रनवे पर उतारा। सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें अन्य उड़ानों से इंदौर भेजा जा रहा है।
Air India Flight Diverted: एयर इंडिया की फ्लाइट में आई तकनीकी खामी, यात्रियों की सांसे थमी
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आमतौर पर इस तरह की घटनाओं के बाद विमान की विस्तृत तकनीकी जांच की जाती है ताकि समस्या की जड़ तक पहुंचा जा सके। DGCA की रिपोर्ट से ही यह साफ होगा कि यह खराबी इंजन की तकनीकी दिक्कत थी या फिर कोई सेंसर फॉल्ट।
DGCA से पहले हरकत में आई Air India, जांच में चौंकाने वाला खुलासा?