UP News: इंडिगो विमान का एसी खराब, यात्रियों ने किया हंगामा, कई बेहोश

डीएन ब्यूरो

दिल्ली से वाराणसी आ रहे विमान का गुरुवार को एसी खराब होने से यात्रियों को घुटन होने लगा। इससे नाराज यात्रियों ने विमान में हंगामा करने के साथ लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अधिकारियों से शिकायत की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

एसी खराब, यात्रियों ने किया हंगामा
एसी खराब, यात्रियों ने किया हंगामा


वाराणसी: दिल्ली से वाराणसी (Delhi to Varanasi) आ रहे विमान (Indigo Plane) का गुरुवार को एसी (AC) खराब होने से यात्रियों को घुटन होने लगा। इससे नाराज यात्रियों (Passengers) ने विमान में हंगामा (Ruckus) करने के साथ लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Lal Bahadur Shastri International Airport) पर अधिकारियों से शिकायत की। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लापरवाही के चलते यात्रियों की जान भी जा सकती थी। विमान में हंगामा होने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।

घुटन से यात्री बेहोश 

इंडिगो का विमान 6 ई2235 दिल्ली से शाम 7.35 बजे उड़ान भरकर रात 8.40 बजे बनारस पहुंचना था। दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान में यात्रियों के बैठने पर एसी नहीं चल रहा था। इसको लेकर यात्रियों ने विरोध किया तो विमान कर्मियों ने थोड़ी देर में सही होने की बात कही।

समय बीतने के साथ विमान में बैठे यात्रियों को घुटन होने लगी और वे विरोध करने लगे। रास्ते में बुजुर्ग और महिला बेहोश होने लगी। परेशान परिजनों और पास की सीट पर बैठे यात्रियों ने उन्हें आक्सीजन का सहारा देने के साथ उनके ऊपर पानी छिड़का, तब जाकर वे सामान्य हुए।

नागर विमानन मंत्रालय और पीएमओ से शिकायत 

बनारस के महामना नगर कालोनी निवासी विमान यात्री अमित सिंह ने बताया कि इंडिगो विमान दिल्ली से वाराणसी के लिए उड़ान भरने की तैयारी में था, तभी एसी नहीं चल रहा था। इसकी शिकायत विमान कर्मी दल से की गई।

उन्होंने जवाब दिया कि टेक आफ के बाद एसी काम करने लगेगा लेकिन बनारस पहुंचने तक एसी काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि एयरलाइंस की लापरवाही के चलते किसी यात्री की जान भी जा सकती थी। इसकी शिकायत कई यात्रियों ने नागर विमानन मंत्रालय और पीएमओ को करने कहा है।










संबंधित समाचार