Viral Audio: भाजपा नेता ने सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकाया, कहा- लदवाऊंगा 200 मुकदमे…

सीसामऊ विधानसभा के उपचुनाव में जीत दर्ज करने वाली सपा की विधायक नसीम सोलंकी को बीजेपी नेता ने फोन पर धमकी दी है। ये आडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 24 November 2024, 7:34 PM IST
google-preferred

कानपुर: सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी द्वारा कानपुर वनखंडेश्वर मंदिर में जल चढ़ाने का मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

इसमें भाजपा नेता धीरज चड्ढा ने नसीम सोलंकी को धमकाते हुए कहा है कि तुम्हारे ऊपर 200 मुकदमा लदवाऊंगा।

धीरज चड्ढा ने दी धमकी

वायरल ऑडियो में धीरज ने नसीम सोलंकी से कहा कि मंदिर में जाकर धर्म भ्रष्ट कर दिया। इसे लेकर वह शहर में घूम-घूम कर उनके खिलाफ 200 मुकदमे दर्ज करवाएंगे। 

नसीम सोलंकी ने दिया जवाब 

धीरज चड्ढा की बात पर नसीम सोलंकी ने कहा कि वह खुद पुलिस कमिश्नर से बात करके एफआईआर दर्ज कराएंगी।

दोनों के बीच 3 मिनट 44 सेकेंड की बातचीत का ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है।

हालांकि, डाइनामाइट न्यूज़ इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। 

शिवलिंग पर जल चढ़ाने को लेकर हुआ था विवाद 

बता दे कि नसीम सोलंकी ने सीसामऊ विधानसभा के उपचुनाव में जीत दर्ज की है। कुछ दिन पहले ही नसीम सोलंकी मंदिर पहुंची थी और उन्होंने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया था और दीप भी जलाए थे।

 

Published : 
  • 24 November 2024, 7:34 PM IST