UP News: यूपी एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 30 लाख की चरस के साथ दो इंटरनेशल तस्करों को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने इंटरनेशनल लेवल पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने इंटरनेशनल लेवल पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इनके पास से 5.92 किलोग्राम चरस बरामद की गई, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान
गिरफ्तार तस्करों की पहचान सिद्धार्थ कुमार निवासी पूर्वी चंपारण, बिहार और अमित कुमार पश्चिमी चंपारण, बिहार के रूप में हुई है।
तस्करों से बरामद सामान
यह भी पढ़ें |
Murder in Sambhal: संभल में दिनदहाड़े वकील की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में हड़कंप
गिरफ्तार तस्करों से 5.92 किलोग्राम चरस, 3 मोबाइल फोन, 1 एटीएम कार्ड और 5,165 रुपये नकद बरामद हुए हैं।
घटनास्थल और गिरफ्तारी
यह गिरफ्तारी 29 दिसंबर 2024 की रात करीब 2:30 बजे अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर बाराबंकी जिले के सतरिख थाना क्षेत्र के ग्राम छत्रसाल के पास की गई। एसटीएफ की टीम को सूचना मिली थी कि ये तस्कर नेपाल से मादक पदार्थ लेकर गोरखपुर होते हुए दिल्ली और कोटा की ओर जा रहे थे।
अभिसूचना और कार्रवाई
एसटीएफ को पिछले कुछ दिनों से अंतर्राष्ट्रीय तस्करों के सक्रिय होने की जानकारी मिल रही थी, जिसके आधार पर जांच शुरू की गई। सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने सतरिख क्षेत्र में घेराबंदी की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें |
Corruption in Fatehpur: धान घोटाले को लेकर व्यापारी पहुंचे कोतवाली, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
पूछताछ में हुआ ये खुलासा
गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे नेपाल से चरस की छोटी-छोटी खेप लेकर बिहार के अपने घरों में जमा करते थे। जब चरस की मात्रा 5-6 किलो हो जाती, तो वे इसे गोरखपुर ले जाकर जयपुर के एक व्यक्ति को सौंप देते थे, जो व्हाट्सएप कॉल के जरिए संपर्क करता था।
पुलिस ने मामला किया दर्ज
गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ बाराबंकी के थाना सतरिख में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस उनकी आगे की जांच कर रही है।
एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने इस मामले में कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है और जयपुर में माल लेने वाले व्यक्ति के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।