UP News: अमरोहा में छात्रा का अपहरण कर डाला तेजाब, हालत गंभीर

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में छात्रा का अपहरण करने के बाद उसके चेहरे पर तेजाब डालने की घटना सामने आई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अमरोहा थाना क्षेत्र
अमरोहा थाना क्षेत्र


अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा (Amroha) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, जनपद के रहरा थाना क्षेत्र के एक गांव में दो युवकों ने 8वीं कक्षा की नाबालिक छात्रा का अपहरण करके उसके शरीर पर तेजाब डाल दिया। यह घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है। 

यह है पूरा मामला

यह भी पढ़ें | UP Crime: यूपी में लगातार बढ़ रहा क्राइम का ग्राफ, अमरोहा से सामने आई ये खौफनाक वारदात

पीड़िता सोमवार तड़के करीब तीन बजे शौच करने के लिए उठी थी। इसके बाद वह दरवाजा खोलकर गेट के बाहर लगे हैंडपंप पर पानी पीने लगी। आरोप है कि आरोपी उसका मुंह दबाकर उसे गांव से बाहर सरकारी स्कूल की तरफ ले गए। उन्होंने पहले छात्रा की पिटाई की, फिर इसके बाद उसके शरीर पर तेजाब डाल दिया। छात्रा उन आरोपियों के चंगुल से किसी तरह से छूटकर रोती हुई निर्वस्त्र हालत में घर पहुंची और इसके बाद बेहोश हो गई। 

पुलिस से की गई शिकायत

यह भी पढ़ें | फतेहपुर में Crime बेलगाम, बर्तन व्यापारी की संदिग्ध हालात में मौत से मचा हड़कंप

इस घटना में नाबालिग छात्रा का शरीर झुलस गया। परिजन छात्रा की हालत देखकर उसे इलाज के लिए मेरठ ले गए। डॉक्टर ने छात्रा की हालत देखकर एसिड अटैक का मामला होने की आशंका जताते हुए पुलिस को बुलाने को कहा। जिसके बाद वह पीड़िता को लेकर तत्काल रहरा थाना पहुंचे। थाना प्रभारी अलका चौधरी जरूरी कार्रवाई करने के बाद खुद छात्रा को हायर सेंटर मेरठ ले गई। फिलहाल पुलिस (Police) मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के मुताबिक, पीड़िता के भाई ने दो अज्ञात युवकों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार