महराजगंज: निकाय चुनावों की रणनीति और टिकट बंटवारे पर भाजपा की बैठक

डीएन संवाददाता

निकाय चुनावों की सरगर्मियां तेज होने लगी है। सभी पार्टियां जहां अपने-अपने प्रत्याशिओं के अंतिम चयन में जुट गयी है, वहीं टिकट के दावेदार भी अपना हर जोर लगा रहे हैं। चुनावी रणनीति को लेकर भाजपा ने आज एक अहम बैठक की, जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिये गये।

भाजपा की बैठक का दृश्य
भाजपा की बैठक का दृश्य


महराजगंज: जिले में निकाय चुनावों की सरगर्मियां तेज होने लगी है।

महराजगंज पालिका अध्यक्ष: 100 करोड़ के बजट पर सबकी निगाह.. टिकट दावेदारों का शक्ति-प्रदर्शन उफान पर

सभी राजनीतिक पार्टियों ने जहां अपनी सक्रियता बढ़ानी शुरू कर दी है वहीं टिकट के दावेदार भी अपना हर जोर लगाने में जुट गये हैं। 

बैठक से पूर्व पंडित दीन दयाल व श्यामा प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण करते मंत्री, सांसद व विधायक


निकाय चुनाव को लेकर महराजगंज जिले के प्रभारी मंत्री रमापति शास्त्री ने आज सांसद पंकज चौधरी समेत जिले के विधायकों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की।

महराजगंज नगर पालिका अध्यक्ष: भाजपा में दावेदारों की लंबी फौज, किसके सिर सजेगा सेहरा?

इस बैठक में चुनावी रणनीति समेत टिकट बंटवारे पर भी मंत्रणा की गयी। 28 अक्टूबर के बाद कभी भी प्रत्याशियों को टिकट दिया जा सकता है। 

महराजगंज नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव: आरक्षण ने बिगाड़े कई प्रमुख दावेदारों के समीकरण

इस बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष अरुण शुक्ल, जिले के प्रभारी विधायक (कुशीनगर) रजनीकांत मणि त्रिपाठी, निकाय चुनाव के जिले के प्रभारी डॉ धर्मेंद्र सिंह, प्राक्कलन समिति के सभापति व विधायक ज्ञानेंद्र सिह, विधान सभा में पार्टी के सचेतक विधायक बजरंग बहादुर सिंह, सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया, पूर्व विधायक शिवेंद्र सिह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष जनार्दन गुप्त, पूर्व जिलाध्यक्ष समीर त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
 










संबंधित समाचार