

पूर्व सांसद अतीक अहमद समेत पांच लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। इनमें से चार जेल में हैं और एक फरार है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
प्रयागराजः पूर्व सांसद अतीक अहमद समेत पांच लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा लिखा गया है। इनमें से चार लोग अभी जेल के पीछे हैं और एक अभी भी फरार है।
धूमनगंज इंस्पेक्टर शमशेर बहादुर ने चकिया के अतीक अहमद, हरवारा के रियाज अहमद और नियाज और झुमरी गांव के जाहिद अहमद, मो. शेख के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। जिनमे से अतीक समेत चार लोग जेल में हैं।
बता दें कि इस गैंग का लीडर अतीक अहमद है। जिस पर 12 साल पहले भी गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।